पोखरी में अजैविक कूडे के सेग्रीगेशन के लिए अत्याधुनिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र तैयार
पोखरी, 2 जुलाई (राणा)। नगर पंचायत द्बारा नगर क्षेत्र के जैबिक और अजैविक कूडे के सेग्रीगेशन के लिए वार्ड संख्या एक पोखरी के क्षेत्रपाल खडकी मे अत्याधुनिक एव वैज्ञानिक तरीके से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा केन्द्र तैयार किया जा रहा है ।
इस ठोस अपशिष्ट केन्द्र के चारों ओर चार फीट उची वाउंड्री वाल लगायी जायेगी । इस वाउंड्री वाल के अन्दर एव वाहर पर्यावरण को स्वच्छ साफ और हराभरा रखने के लिए पेड पौधे लगाने के साथ फुलवारी तैयार की जायेगी साथ ही अनय सौन्दर्यीकरण के कार्य भी करवाये जायेगे ।
यही नही यहा टिनसेट, नैपकिन पिट, एव सेन्ट्ररी लैणडफिल का निर्माण भी किया जायेगा । टीनशेड मे जैबिक एव अजैविक सामग्री को अलग अलग किया जायेगा। सेन्ट्ररी लैणडफिल मे विशेष प्रकार की मैट विछाई जायेगी जिससे कोई भी भूमिगत रिसाव न हो और भूमिगत जल और मिट्टी को प्रदूषित होने से वचाया जा सके ।
अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया कि अपने घर के जैबिक और अजैविक कूड़े को खुले में न फेंके नगर पंचायत की गाड़ी को दे जिससे इस जैबिक और अजैविक कूड़े को इस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में लेजाकर सेग्रिगेशन किया जा सके तथा शहर को स्वच्छ और साफ रखना जा सके ।