दून पुस्तकालय में फोटो प्रदर्शनी “उत्तराखंड की गाथा” का आयोजन

देहरादून, 5 दिसंबर।“उत्तराखंड की गाथा” शीर्षक से आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज शनिवार को मुख्य अतिथि डॉ. बी. के. जोशी, चेयरमैन दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र, लैंसडाउन चौक, देहरादून ने किया। यह प्रदर्शनी फ्रेम्स ऑफ दून (FOD) और दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई है।
प्रदर्शनी का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य को आम जनता के सामने अभिव्यक्त करना है। प्रदर्शनी में लगभग 20 उत्साही और प्रतिभाशाली छायाचित्रकारों के चुनिंदा फोटोग्राफ प्रदर्शित किए गए हैं, जिन्हें मुख्य अतिथि ने अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय बताया।
प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों का प्रदर्शनी में लगातार आवागमन बना हुआ है। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए कल शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।
