सरगर्मियां तेज हो गयीं बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में
पोखरी, 14 जून ( राणा )। बद्रीनाथ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। उप चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भाजपा कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनावी समर में ताल ठोकनी शुरू कर दी। भाजपा द्वारा राजेन्द्र भण्डारी को अपना प्रत्याशी घोषित करने के बाद कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर मंथन तेज हो गया है।
कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर 1993 से सेवा दे रही शशि सेमवाल ने भी कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को पोखरी में प्रेस वार्ता के दौरान कहा बहुत सालों से पार्टी की सेवा कर रही हूं और मेरा माइका देवस्थान में है और इस क्षेत्र की सेवा करना मेरा मुख्य लक्ष्य है। पोखरी में सालों से जनप्रतिनिधि प्रदेश स्तर पर नेतृत्व कर रहें लेकिन बद्रीनाथ विधानसभा में पेयजल सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है तथा वह जनता के सघर्षो में बढ़ चढ़ कर भाग लेती रही है ।
शशि सेमवाल ने कहा कि पार्टी हाइकमान मुझ पर विश्वास व्यक्त करती है तो मुझे न केवल महिलाओं का बल्कि हर वर्ग का जबरदस्त समर्थन मिलेगा जिससे वह बग्रीनाथ विधान सभा की जनता के इन संघर्षों में उनका साथ दे सकें ।