नगरपालिका चुनाव की हलचल शुरू ; कांग्रेस पर्यवेक्षक ने टटोली उम्मीदवारों की नब्ज़
गौचर, 13 मई (गुसाईं)। पालिका के चुनावों की तैयारी की एक कड़ी आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस पर्यवेक्षक ने संभावित उम्मीदवारों की नब्ज टटोली।
मंगलवार को नगर अध्यक्ष सुनील पंवार की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस के पदाधिकारियों व आगामी निकाय चुनाव में गौचर पालिका के संभावित अध्यक्ष व सभासदों की बैठक में जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ने पर्यवेक्षक के रूप में पालिका के संभावित उम्मीदवारों की नब्ज टटोली।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवारों को उमीदवारी जताने से पहले स्वयं का आंकलन करना चाहिए। केवल टिकट मिलने से जीत हासिल नहीं हो जाती है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि दावेदारी करने से कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति आस्था दर्शाती है। उन्होंने कहा कि गत चुनावों से सबक लेते हुए इस बार हमको जिले की 10 में से 10 निकाय जीतने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना होगा।
उनका कहना था जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा। इस अवसर पर अजय किशोर भंडारी, लीला रावत, विजया गुसाईं, मुन्नी बिष्ट, उपासना बिष्ट,भजनी बिष्ट,रेखा नेगी, राजेश्वरी देवी,इंदू पंवार, अनीता चौहान, गजपाल सिंह नेगी, जीतसिंह बिष्ट, नागेंद्र रावत, सुरेंद्र सिंह राकेश शैली, विनोद कुमार, जगदीश कनवासी,महेश चंद्र,महाबीर नेगी, मनीष कोहली, गिरीश शाह, पंकज नेगी,ताजबर कनवासी,मदन लाल टम्टा,भवानी लाल,बेगवंत रावत,एम एल राज,प्रताप खत्री, संदीप नेगी, सुनील शाह, अर्जुन नेगी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।