थालाबैड क्षेत्र में रसोई गैस आपूर्ति की मांग तेज, जिला पंचायत सदस्य ने प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
पोखरी, 9 दिसंबर (राणा)। थालाबैड वार्ड के जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा ने क्षेत्र में लंबे समय से बनी रसोई गैस आपूर्ति की समस्या को लेकर इंडेन गैस एजेंसी पोखरी के प्रबंधक को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कई गांव आज भी नियमित गैस आपूर्ति से वंचित हैं, जिससे ग्रामीणों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया गया कि गोदिगिंवाला, ब्राह्मण थाला, ताली कंसारी, थालाबैड, नौठा, सटियाना सहित अन्य गांवों के लोगों को गैस सिलेंडर भरवाने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इससे जहां ग्रामीणों का समय बर्बाद होता है, वहीं अतिरिक्त किराया और परिवहन खर्च आर्थिक बोझ बनकर उन्हें परेशान कर रहा है।
बीरेंद्र राणा ने कहा कि इन गांवों में अधिकतर गरीब एवं निम्न आय वर्ग के परिवार रहते हैं, जिनके लिए गैस सिलेंडर के लिए अतिरिक्त खर्च वहन करना मुश्किल है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन सभी गांवों में गैस की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी गैस एजेंसी प्रबंधन की होगी।
इस संबंध में इंडेन गैस एजेंसी पोखरी के प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद पुरोहित ने बताया कि फिलहाल गैस आपूर्ति मार्ग में तकनीकी समस्या है। गांवों तक जाने वाली सड़क अभी आरटीओ से स्वीकृत नहीं है, जिसके कारण गैस आपूर्ति वाहन वहां भेजना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि एजेंसी इस विषय पर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रही है और अनुमति मिलते ही प्रभावित गांवों में गैस आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
ग्रामवासी बलराम नेगी, बीरबल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि वे कई वर्षों से गैस आपूर्ति की समस्या झेल रहे हैं और अब प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
