क्षेत्रीय समाचार

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने किया  नीलकण्ठ मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण

 

लक्ष्मणझूला, 25 जून ( राजेंद्र शिवाली)। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी द्वारा लक्ष्मणझूला से श्री नीलकंठ मन्दिर तक करीब 14 किलोमीटर पैदल मार्ग का स्वयं पैदल चलकर जायजा लिया।‌ उन्होंने क्षतिग्रस्त मार्ग और लाईट व पानी की व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से व्यवस्थायें दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक बलोनी ने इस दौरान  मन्दिर के आसपास के क्षेत्र का जायजा लेकर मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल, नई पार्किंग की सम्भावना, पार्किंग स्थलों की एन्ट्री व एग्जिट, भीड़ नियंत्रण हेतु बैरियर्स आदि की व्यवस्थाओं को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने स्थानीय जनता, व्यापारियों, टैक्सी यूनियन व जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय गोष्ठी करते हुये गोष्ठी में मौजूद जनप्रतिनियों की समस्या एवं सुझाव प्राप्त कर मुख्य रुप से मेला क्षेत्र की यातायात व्यवस्था, स्थानीय पार्किंग व्यवस्था, रामझूला पुल, जानकी पुल आदि के सम्बन्ध में मेले के दौरान कांवड़ियों व स्थानीय जनता के आने-जाने की व्यवस्थाओं पर चर्चा कर मेले को सकुशल सम्पन्न कराने व स्थानीय नागरिकों को भी अनावश्यक परेशानियों का सामना न करने हेतु और बेहतर रूपरेखा बनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया।

जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में श्री नीलकंठ महादेव शिव भक्तों की आस्था का केन्द्र है।। श्रावण माह में देश के विभिन्न प्रान्तों से लाखों की संख्या में शिवभक्तों का दिन-रात सड़क एवं पैदल मार्ग से आवागमन होता है। श्री नीलकंठ मेला परिसर में सीमित जगह होने के कारण भीड़ अधिक होने पर अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!