टीएमयू जिनालय में जयकारों के बीच चढ़ाया 108 किलो का निर्वाण लडू
खास बातें
- पूजा में श्रावकों समेत कुलाधिपति, फर्स्ट लेडी श्रीमती ऋचा जैन ने कमाया पुण्य
- चांसलर परिवार की ओर से निर्वाण क्षेत्र – पावापुरी के नाम पर किया लाडू अर्पितश्रीजी का अभिषेक करें हम… आरती से भक्तिमय हुआ जिनालय
– -प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के जिनालय में 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का 2547वां मोक्ष कल्याणक दिवस विधि –
विधान से मनाया गया। कार्तिक अमावस्या के दिन भगवान महावीर स्वामी को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी, भगवान महावीर के दिव्य संदेश – जिओ और जीने दो को जन – जन तक पहुंचने के लिए वर्ष प्रति वर्ष कार्तिक अमावस्या को जिनालयों में दीपक जलाए जाते हैं। अभिषेक और शांतिधारा का पुण्य कमाने वालों में ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन, श्री जय भगवान जैन, डॉ. अर्पित जैन, श्री रिद्धिम जैन, श्री निखिल जैन श्रावक – आयुष जैन, सजल जैन, अर्पित जैन, अंशुल जैन, सुधर्म जैन आदि शामिल रहे।
जिनालय में इसके बाद श्रीजी की आरती हुई…श्रीजी का अभिषेक करें हम…। आरती से जिनालय भक्तिमय हो गया। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी परिवार की ओर से श्रीजी के चरणों में 108 किलो का निर्वाण लाडू जबकि चांसलर सर के परिवार की ओर से निर्वाण क्षेत्र- पावापुरी के नाम पर भी लाडू अर्पित किया गया। इसके पूर्व देव शास्त्र गुरु की विधि विधान से पूजा हुई, जिसमें कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, श्रीमती ऋचा जैन, श्रीमती गरिमा जैन, श्रीमती विनीता जैन, वाणी जैन आदि मौजूद रहे।