काठगोदाम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण की शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण
नैनीताल, 13 सितम्बर। काठगोदाम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए चल रही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर प्राप्त शिकायतों के मद्देनज़र अपर जिलाधिकारी एवं भूमि अधिग्रहण के सक्षम प्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मार्ग चौड़ीकरण की योजना के अंतर्गत सड़क की चौड़ाई सामान्यतः 24 मीटर तथा आबादी वाले क्षेत्रों में 18 मीटर तक प्रस्तावित है। इस प्रक्रिया को लेकर कुछ प्रभावित व्यक्तियों ने सक्षम प्राधिकारी के समक्ष आपत्तियां दर्ज की थीं। निरीक्षण के दौरान इन आपत्तियों का मौके पर सत्यापन किया गया और प्रभावित लोगों को भी बुलाकर उनकी बातें सुनी गईं।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मानसून के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा और इसके उपरांत सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
