सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों की आत्मदाह की धमकी से प्रशासन आया हरकत में
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 30 सितम्बर। विकासखंड देवाल के अंतर्गत लंबे समय से विवादास्पद बोरागाड़-चौड़ मोटर सड़क से कोटेड़ा गांव तक स्वीकृत मोटर सड़क पर पड़े छपान शुरू किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कोटेड़ा गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा आत्मदाह की चेतावनी के बाद हरकत में आये पुलिस, प्रशासन,पीएमजीएसवाई एवं आंदोलनकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने छपान के लिए 15 दिनों का समय देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
दरअसल बोरागाड़-चौड़ मोटर सड़क से कोटेड़ा गांव के लिए पीएमजीएसवाई के तहत एक सड़क की सात वर्षों पूर्व स्वीकृति मिली थी।पीएमजीेसवाई कर्णप्रयाग के द्वारा सड़क निर्माण के लिए बकायदा निविदा आमंत्रित कर ठेकेदार के नाम अनुबंध भी गठित कर लिया गया है। किंतु तल्ला एवं मल्ला कोटेड़ा के ग्रामीणों के बीच समरेखण को लेकर विवाद चलता आ रहा है।
विवाद इस कदर बढ़ गया कि स्वीकृत समरेखण के विरोध में तल्ला कोटेड़ा के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के लोगों ने पहले तहसील मुख्यालय थराली एवं फिर विकास खंड मुख्यालय देवाल में धरना तक शुरू कर दिया था। बाद में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के मामले में हस्तक्षेप के बाद धरना तो समाप्त हो गया किन्तु विवाद बरकरार है।
गत दिनों कोटेड़ा गांव के गंगा सिंह, दिग्पाल सिंह, यशवंत सिंह काम सिंह ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग को भेजे एक पत्र में 30 सितंबर को स्वीकृति समरेखण के अंतर्गत पेड़ों का छपान कार्य शुरू नही होने पर 30 सितंबर को ही सामुहिक आत्मदाह की चेतावनी दी। इस चेतावनी पर सोमवार सुबह से ही पुलिस, प्रशासन सचेत हो गया।
पुलिस, प्रशासन एवं एलआईयू धमकी देने वालों की गतिविधियों पर नजरें जमाएं रहा।इस दौरान थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने पीएमजीएसवाई के अभियंताओं को कर्णप्रयाग से थराली मंगाने के साथ ही कोटेड़ा के धमकी देने वालों के साथ ही समरेखण का विरोध कर रहे ग्रामीणों को तहसील कार्यालय थराली मंगाया।
जहां पर वार्ता की गई समझने पर आत्मदाह की चेतावनी देने वालों ने तहसील प्रशासन को 15 दिनों का अतरिक्त समय दे कर 15 अक्टूबर तक पेड़ों का छपान नहींं करने पर वे अपनी चेतावनी पर अडिग हो जाएंगे। जबकि समरेखण का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने जबतक तल्ला कोटेड़ा के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही होता हैं वें पीएमजीएसवाई की सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही होने की चेतावनी दी।
वार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा है कि वे तत्काल तल्ला कोटेड़ा के लिए नई सड़क की स्वीकृति करवा रहें हैं एक,दो दिनों में लोनिवि थराली को सर्वे करने भेज दिया जाएगा। जिससे की तल्ला एवं मल्ला कोटेड़ा के ग्रामीणों को यातायात का लाभ मिल सके। एसडीएम ने 15 दिनों के अंदर सर्वे मान्य रास्ता निकालने का दोनों पक्षों को आश्वासन दिया।
वार्ता के दौरान थराली थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के सहायक अभियंता धीरेन्द्र सिंह भंडारी,अवर अभियंता नवीन चन्द्र जोशी, मल्ला कोटेड़ा के गंगा सिंह गड़िया, यशवंत रावत, आंनद सिंह रावत, तल्ला कोटेड़ा के हरीश राम,पूरन राम, जगदीश राम,खंडक राम आदि मौजूद रहे।