मूसूरी में फिर लौटी रौनक, आपदा के बाद पर्यटकों की वापसी
मूसूरी: 15-16 सितम्बर की आपदा के बाद भारी गिरावट झेलने के बाद मूसूरी में अब पर्यटकों की वापसी शुरू हो गई है। इस आपदा ने व्यापक नुकसान पहुंचाया था, जिसमें मूसूरी-देहरादून मार्ग पर बड़ी बाधाएँ भी शामिल थीं।
होटल व्यवसायियों, स्थानीय कारोबारियों, रिक्शा चालकों और सड़क विक्रेताओं ने भारी नुकसान की शिकायत की। कैम्ब्रिज बुक डिपो के सुनील अरोड़ा ने कहा, “पिछले 10 दिनों में मैंने मॉल रोड को इतना खाली कभी नहीं देखा। आपदा के बाद से यहां पर्यटकों की आवाजाही लगभग बंद हो गई है।”
होटल मालिकों ने भी चिंता जताई। मॉल रोड पर एक होटल मालिक ने कहा, “पर्यटकों की आमद नगण्य रही है, क्योंकि लोग बारिश और क्षतिग्रस्त सड़कों से डर रहे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान होटल व्यवसायियों को हुआ है। आपदा के बाद से हमारी रोज़ी-रोटी पर गहरी चोट पड़ी है और हम एक पैसे की भी कमाई नहीं कर पा रहे हैं। प्रशासन से हम राहत की मांग करते हैं।”
इसके जवाब में, कांग्रेस नेता गोदावरी थपली और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को रिक्शा चालकों और सड़क विक्रेताओं को राशन किट वितरित किए।
विश्व पर्यटन दिवस पर शनिवार को कोल्हू खेत में होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे।
मौसम सुधरने और मूसूरी-देहरादून मार्ग बहाल होने के बाद होटल व्यवसायियों को अब सुधार के संकेत मिल रहे हैं। मूसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा, “हमें खुशी है कि बारिश थमने और मूसूरी-देहरादून मार्ग पर यातायात सामान्य होने के बाद पर्यटकों की आमद फिर से बढ़ने लगी है। बीते सप्ताहांत में अच्छी संख्या में पर्यटक आए और अक्टूबर के लिए होटल बुकिंग्स का रुझान सकारात्मक है।”
