एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर आतिशबाजी की
पोखरी, 5 जून (राणा)। उत्तराखंड से लोक सभा की पांचों सीट जीतने तथा केन्द्र में एन डी ए गठबंधन को बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर आतिशबाजी की और आपस में मिष्ठान वितरण किया ।
मंगलवार को लोक सभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद उत्तराखंड में भाजपा द्बारा पांचों सीटें जीतने तथा केन्द्र में एन डी ए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विनायक धार तिराहे से बस स्टेड पोखरी तक विजय जुलूस निकाल कर आतिशबाजी की तथा आपस में मिष्ठान वितरण किया । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाले एन डी ए गठबंधन को बहुमत मिलने से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार बनने जा रही है तथा नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास होगा भय मुक्त समाज की स्थापना होगी और हमारा देश भारत विश्व गुरु बनेगा ।
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा,नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, सन्तोष चौधरी,दिगम्बर वर्तवाल, रमेश चौधरी,वत्सला सती,डा तारादत्त पुरोहित ,डा0 मातबर रावत , विजयपाल रावत, वीरेंद्र पाल भंडारी , अमर सिंह गिरीश किमोठी सत्येंद्र नेगी विनोदिनी देवी रणवीर सिंह विष्णु प्रसाद चमोला , दिनेश रडवाल, इन्द्रप्रकाश रडवाल , दिगपाल नेगी ,सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे