राजनीति

मंगलोर उप चुनाव की जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा के हरिद्वार पहॅुचने पर जोरदार स्वागत

देहरादून, 15  जुलाई।  उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के हरिद्वार पहॅुचने पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर  महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा अयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए करन माहरा ने कहा कि हम सबको एकजुटता के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा एक तरफ वो लोग हैं जो देश के ‘‘सर्वधर्म संभाव;; को समाप्त करना चाहते है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी देश मंे निवास करने वाले सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर देश का विकास करना चाहती है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को मंगलौर में चुनाव के दौरान ंभाजपा द्वारा जिस तरह का भय और डर का वार्तावरण बनाया गया वह लोकतंत्र को तार-तार करने वाला था। उन्होंने कहा झूठ और फरेब कर कभी भी सत्ता हासिल नही की जा सकती है। उन्होंने कहा बाहरी व्यक्ति को उत्तराखण्ड की देवभूमि में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर इस पवित्र भूमि को कलंकित करने का पाप किया है जिसका खामियाजा भाजपा को आने वाले चुनावों मंे भी भुगतना पड़ेगा।

करन माहरा ने कहा कि आये दिन लगातार राज्य के कौने-कौने से महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं। परन्तु राज्य सरकार मूकदर्शक बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में एक 16 वर्षीय दलित बच्ची का बलात्कार कर निर्मम हत्या की गई परन्तु सरकार और प्रशासन ने अभी भी सबक नही लिया है। उन्होंने कार्यकर्ता से कहा कि हम सबको मजबूती के साथ लडाई लड़ने और संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष लोकसभा श्री राहुल गांधी लगातार देश की जनता की आवाज बनकर संसद में जोरदार तरिके से पक्ष रख रहे है। आप और हमने भी अपने नेता का अनुसरण करते हुए राज्य में गरीबोें की आवाज बनकर मजबूती के साथ लड़ाई लड़नी होगी।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमन गर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, रूद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुवंर सजवाण, पीसीसी सदस्य विजयपाल रावत, करतार सिंह खारी, वरूण बालियान, अरविन्द शर्मा, सोम त्यागी, विकास चन्द्रा, तुषार कपिल, शुभम जोशी, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!