देवाल के हाट कल्याणी में कृषि महोत्सव का आयोजन

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/देवाल, 4 नवंबर। कृषि महोत्सव में मोटे अनाजों का उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने की किसानों से अपील करते हुए कहा गया कि आज बाजार में मोटे अनाज की भारी मांग है। इसका किसानों को उचित मूल्य भी मिल रहा है।
विकास खंड देवाल के हाट कल्याणी में कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां पर आयोजित गोष्ठी का वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद ने उद्घाटन किया। इस मौके पर थराली के भूमि संरक्षण एवं कृषि अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने किसानों से मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि इन फसलों के उत्पादन से लेकर विपणन तक कृषि विभाग किसानों का पूरा सहयोग करता है।
उन्होंने किसानों से कम मेहनत पर उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक संयंत्रों का उपयोग करने की भी अपील की।इस मौके पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ.मंदौली ने पशुओं में होने वाले रोगों उनके उपचार, गायों एवं भैंसों से अधिक दूध लेने की विधि की जानकारी दी। उद्यान विभाग के एडीओ निलेश शर्मा ने उद्यानीकरण, सब्जी उत्पादन,मौन पालन के संबंध में किसानों को जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के धर्मेंद्र गुसाईं ने आपदाओं से निपटने के संबंध में जानकारी दी।
हिमोत्थान सोसायटी के राजेंद्र सिंह रावत ने सोसायटी के द्वारा किसानों को दिए जाने वाले सहयोग के संबंध में बताया।इस मौके पर देवाल प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक खंड विकास अधिकारी बहादुर सिंह, पंचायत राज के बीडी उनियाल सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने किसानों को जरूरी जानकारी दी कार्यक्रम की हाट के प्रधान मनोज मिश्रा एवं कैल के प्रधान जीवन मिश्रा ने संयुक्त रूप से की।
