एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून से बेंगलुरु के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू

देहरादून, 15 सितंबर : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने इसे उत्तराखंड के हवाई संपर्क विस्तार और समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोजगार को नई गति देगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून से बेंगलुरु के लिए दैनिक सीधी उड़ानें शुरू की हैं, जो उत्तराखंड और कर्नाटक के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। इस सेवा के साथ 18 सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्शनों की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जो पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगी। पहली उड़ान देहरादून से शाम 4:30 बजे रवाना होकर रात 7:30 बजे बेंगलुरु पहुंची।
मुख्यमंत्री ने कहा, “देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरुआत नागरिक उड्डयन में एक बड़ी उपलब्धि है। बेंगलुरु के साथ बेहतर कनेक्टिविटी से पर्यटन, व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों के लिए यह लाभकारी होगा।” उन्होंने बताया कि बेंगलुरु, देश की तकनीकी राजधानी, में हजारों उत्तराखंडी युवा कार्यरत हैं, और अब उन्हें सुरक्षित, समयबद्ध यात्रा का विकल्प मिलेगा।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री बृज भूषण गैरोला, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक श्री आलोक सिंह और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री आशीष चौहान भी मौजूद थे। श्री आलोक सिंह ने कहा, “देहरादून हमारा 58वां स्टेशन है। यह नया मार्ग बेंगलुरु के साथ 18 अन्य शहरों के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर, नैनीसैनी जैसे रीजनल एयरपोर्ट्स को सक्रिय किया है, जबकि जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को हवाई, रेल और सड़क मार्ग से जोड़ना है, जिससे रोजगार और निवेश के अवसर बढ़ें।”
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी ‘टेल्स ऑफ इंडिया’ पहल के तहत पहली उड़ान के लिए बोइंग 737-8 विमान को उत्तराखंड की पारंपरिक ‘ऐपण’ कला से सजाया है। साथ ही, ‘बुक डायरेक्ट’ अभियान के तहत सीधे बुकिंग पर 20% तक की छूट, शून्य सुविधा शुल्क, और विशेष ऑफर की सुविधा दी जा रही है। यात्री ‘एक्सप्रेस हॉलिडे’ प्लेटफॉर्म से क्यूरेटेड पैकेज भी प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस को धन्यवाद देते हुए भविष्य में अन्य महानगरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की उम्मीद जताई। समारोह में वरिष्ठ अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
