Front Page

त्योहारों से पहले हवाई किरायों की समीक्षा, एयरलाइनों से अतिरिक्त उड़ानें बढ़ाने को कहा

 

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर 2025 (PIB)। त्योहारों के दौरान यात्रियों को अत्यधिक हवाई किरायों से राहत दिलाने के उद्देश्य से नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को हवाई किरायों की निगरानी और जरूरत पड़ने पर हस्तक्षेप करने के निर्देश दिए हैं।

डीजीसीए ने इस दिशा में सक्रिय पहल करते हुए विभिन्न एयरलाइनों के साथ बैठक की और त्योहारों के दौरान बढ़ती मांग को देखते हुए उड़ान क्षमता बढ़ाने के लिए कहा।

डीजीसीए के आग्रह पर एयरलाइनों ने अतिरिक्त उड़ानें जोड़ने की घोषणा की है। इनमें—

इंडिगो: 42 सेक्टरों में लगभग 730 अतिरिक्त उड़ानें।

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस: 20 सेक्टरों में लगभग 486 अतिरिक्त उड़ानें।

स्पाइसजेट: 38 सेक्टरों में लगभग 546 अतिरिक्त उड़ानें शामिल हैं।

महानिदेशालय ने कहा है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए एयरलाइन किरायों और उड़ान क्षमताओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई भी एयरलाइन अनुचित तरीके से किराया न बढ़ा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!