कोरी ठंड से बचने के लिए पोखरी में प्रशासन ने की अलाव जलाने की व्यवस्था

पोखरी, 15 दिसंबर (राणा)। क्षेत्र में लम्बे समय से वारिस नहीं होने के कारण कोरी ठंड पड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है ।
शीतलहर और कोरी ठंड से लोगों को राहत देने के लिए उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के निर्देश पर नगर पंचायत पोखरी द्बारा बाजार में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है ।
अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने बताया कि शाम और सुबह डामर, गोल मार्केट और विनायक धार में सुबह और शाम अलाव जलाये जा रहे हैं । जिससे लोगों को काफी राहत मिली है ।कोरी ठंड और शीत लहर से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेकर आग सेक रहे हैं ।
