तराई बीज विकास निगम और कृषि मेले में करोड़ों के घोटाले का आरोप, कांग्रेस ने मांगा कृषि मंत्री का इस्तीफा
देहरादून, 14 जून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने तराई बीज विकास निगम की नीलामी और ‘एग्री मित्र उत्तराखंड-2025’ कृषि मेले के ठेके में करोड़ों रुपये के घोटाले का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कृषि मंत्री गणेश जोशी से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। माहरा ने कहा कि राज्य के कृषि विभाग में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है।
तराई बीज विकास निगम नीलामी में घोटाले का आरोप
करन माहरा ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर तराई बीज विकास निगम की संपत्तियों को औने-पौने दामों पर नीलाम कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। उन्होंने कहा कि निगम की हजारों करोड़ की संपत्तियों को मात्र 6 करोड़ 50 लाख रुपये में बेचा गया, जिसमें हल्दी बीज विधायन संयंत्र और अन्य इकाइयों की चालू मशीनें भी कबाड़ के भाव बेच दी गईं। माहरा ने नीलामी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि समिति में अंशधारकों के किसी निदेशक को शामिल नहीं किया गया, बल्कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके कर्मचारी को सदस्य बनाया गया।
उन्होंने कहा कि तराई बीज विकास निगम उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्तम बीज उपलब्ध कराने वाली प्रमुख संस्था है, जिसने तराई क्षेत्र को नई पहचान दी। लेकिन सरकार की अकर्मण्यता के कारण निगम संकट में है और इसे सुधारने की बजाय संपत्तियों को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है। माहरा ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार पर सार्वजनिक संस्थानों को चहेते उद्योगपतियों को सौंपने का भी आरोप लगाया।
कृषि मेले के ठेके में भी गड़बड़ी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने देहरादून के महिंद्रा ग्राउंड में आयोजित होने वाले ‘एग्री मित्र उत्तराखंड-2025’ कृषि मेले के ठेके में भी करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया 11 जून 2025 को रात 9:30 बजे पूरी होनी थी, लेकिन 9 जून को ही ठेकेदार ने कार्य शुरू कर दिया। यह दर्शाता है कि टेंडर प्रक्रिया महज दिखावा थी और ठेका पूर्व नियोजित तरीके से चहेते ठेकेदार को दिया गया। माहरा ने आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बजाय बाहरी व्यक्ति को बिना प्रक्रिया के ठेका सौंपा गया।
उच्च न्यायालय से जांच की मांग
करन माहरा ने दोनों मामलों—तराई बीज विकास निगम नीलामी और कृषि मेले के ठेके—की उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री गणेश जोशी का घोटालों से पुराना नाता रहा है और उनकी मंडली ने भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी चुप्पी घोटालों को संरक्षण दे रही है।उन्होंने एक साल पहले रानीखेत में उद्यान विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी जांच भी नहीं हुई। माहरा ने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस मामले को जनता के बीच ले जाएगी और सरकार को जवाबदेह ठहराएगी।