कांग्रेसियों ने गाँधी और शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के साथ ही शहीद उत्तराखंड आंदोलनकारियों को भी नमन किया

देहरादून, 2 अक्टूबर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महात्मा गॉधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर मल्यार्पण करते हुये उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। करन माहरा ने गांधी पार्क स्थिति महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्वासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। माहरा ने शहीद स्थल पहॅुचकर राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
इस अवसर पर उन्होंने उन महान स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करते हुए कहा कि आज यदि हम खुली हवा में सॉस ले रहे है तो वह उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की देन है जिन्होंने अपने प्राणों को नौछावर कर देश की आजादी के लिए शहादत दी है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी के नेतृत्व में देश के हजारों हजार नौ जवान आजादी के लिए अपने प्राणों की बलि देने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त 1942 की रात को कांग्रेस महासमिति के समक्ष भारत छोडो आन्दोलन के प्रस्ताव पर बोलते हुए गांधी जी ने कहा था कि मैं एक ही चीज लेने जा रहा हॅू-आजादी, नही देना है तो कत्ल कर दो। आपको एक ही मंत्र देता हॅू करंगे या मरेंगे। आजादी डरपोक के लिए नही है। जिनमें कुछ कर गुजरने की ताकत है, वही जिंदा रहते है। उन्होंने कहा कि गांधी जी करो या मरो के मंत्र पर अपने जीवन को जंगे आजादी के लिए आहुत करने के लिए अपने घरों से निकल पड़े।
प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से रूड़की ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक बिरेन्द्र जाति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल राज्य निर्माण आन्दोलन में 2 अक्टूबर को शहीद हुए आन्दोलनकारियों के स्मारक पर जाकर श्रद्वाजंलि अर्पित करने हेतु भेजा गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शहीद स्थल पहॅुचकर राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
प्रदेश कार्यालय मे गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, पूर्व सासंद प्रदीप टम्टा, मीडिया प्रभारी पी.के. अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, उपाध्यक्ष पूरन ंिसह रावत, महामंत्री नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, मीडिया सलाहकार अमरजीत ंिसह, मनीाष नागपाल, शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेश चमोली, मंजू त्रिपाठी, मनमोहन शर्मा, सावित्री थापा, अनुराधा तिवाडी, उर्मिला थापा, आशा टम्टा, जगदीश धीमान आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
