थराली के कुलसारी-आलकोट मार्ग पर आल्टो गिरी, 2 की मौत
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 15 जून। विकास खंड थराली के अंतर्गत कुलसारी-आलकोट- माल बजवाड़ मोटरमार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त में दो व्यक्तियों की अकाल मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार संख्या यूके 11टी ए 3880 नोणा गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कार सवार दोनो व्यक्तियों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत हो गयी।
इस दुर्घटना में कार चालक दिनेश राम उम्र 54 वर्ष निवासी पासतोली और अन्य सवार दिनेश चंद्र जोशी उम्र 62 वर्ष की मौत हो गयी।
थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार के नेतृत्व में थराली पुलिस और तहसील प्रशासन की राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य में जुटी हुई हैं।