उत्तराखंड में भारी वर्षा-बर्फबारी व तेज हवाओं का अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज और येलो चेतावनी जारी
देहरादून, 26 जनवरी. भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में आगामी दिनों में मौसम का मिज़ाज बिगड़ने वाला है। विभाग ने 27 और 28 जनवरी 2026 के लिए राज्य के विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा, बर्फबारी, आकाशीय बिजली और तेज झोंकेदार हवाओं की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी 2026 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है, जिसके चलते इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधमसिंह नगर जनपदों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन जनपदों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा।
इसके अतिरिक्त उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिलों में 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी प्रकार 28 जनवरी 2026 को नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधमसिंह नगर जनपदों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली तथा 40–50 किमी प्रति घंटे की झोंकेदार हवाओं की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के शेष जनपदों में भी गरज-चमक व 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, पेड़ों, कच्चे मकानों, बिजली के खंभों और पहाड़ी क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों से दूर रहें। किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
