नागनाथ पीजी कॉलेज में कम्यूनिकेशन स्किल्स पर एक एक्सटेंशन लेक्चर
पोखरी, 3 मई (राणा) । प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत के सरक्षण में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे एन एक्सटेंशन लेक्चर आन प्रोफेशनल एथिक्स सॉफ्ट स्किलस एण्ड कम्यूनिकेशन स्किल्स पर एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने छात्र छात्राओं से कहा कि प्रोफेशनल एथिक्स एवं सॉफ्ट स्किल्स की जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने कहा कि कैरियर मे आगे बढ़ने के लिए सिर्फ हार्ड स्किल्स ही नही सॉफ्ट स्किल्स भी जरुरी है । साथ ही छात्र छात्राओं को यू पी एस सी, प्रोविन्सल सिविल सर्विसेज सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए ।
मुख्य वक्ता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के अंग्रेजी विभाग के अस्टिटेंट प्रोफेसर डा0 दर्शन नेगी ने कहा कि सॉफ्ट स्किल्स एवं प्रोफेशनल एथिक्स एक ब्यापक क्षेत्र है ।जिसमे सम्प्रेषण कौशल, श्रवण कौशल, टीम कौशल, नेतृत्व के गुण समस्या निवारण कौशल , परिवर्तनशीलता, सर्जनात्मकता और तर्कसगति शामिल हैं ।ब्यावसायिक जीवन मे आने वाली चुनौतियों एव समस्याओं से निबटने के लिए छात्र छात्राओं को अपनी सॉफ्ट स्किलस को आगे बढ़ाना चाहिए तथा अचछा समप्रेशन कौशल लगातार सीखते रहना चाहिए ।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 वर्षा सिह ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद थे ।