गौचर में काई और फिसलन से बढ़ी परेशानियां, जनप्रतिनिधियों ने खुद बाँटा ब्लीचिंग पाउडर
गौचर, 20 अगस्त (गुसाईं) । लंबे समय से हो रही लगातार बारिश के कारण नगर क्षेत्र में गलियों, आँगनों और रास्तों पर काई जम गई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। फिसलन भरे रास्तों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है, लेकिन पालिका प्रशासन इस समस्या का समाधान करने में असफल साबित हो रहा है।
पालिका की लापरवाही को उजागर करते हुए भाजपा प्रत्याशी रहे अनिल नेगी और वार्ड-7 बंदरखंड के सभासद विनोद कनवासी ने स्वयं के संसाधनों से लोगों को ब्लीचिंग पाउडर बाँटकर राहत पहुँचाई। अनिल नेगी ने मुख्य बाजार वार्ड-6 में, जबकि विनोद कनवासी ने बंदरखंड क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया।
अनिल नेगी ने कहा कि “बरसात के दौरान क्षेत्र की जनता फिसलन भरे रास्तों पर जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर है। आश्चर्य की बात है कि पालिका के पास ब्लीचिंग पाउडर तक उपलब्ध नहीं है। ऐसे में हमने खुद ही यह जिम्मेदारी उठाई ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके।”
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से पथप्रकाश (स्ट्रीट लाइट) की मांग कर रही है। इस दिशा में भी उन्होंने स्वयं के स्तर पर पहल करते हुए जल्द ही लाइटें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
