आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू
पोखरी, 22 मई (राणा)। विकास खण्ड के तहत आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला पोखरी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया है । वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा और विधा मंदिर के सोसायटी अध्यक्ष एडवोकेट श्रवन सती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से किया । प्रथम दिन छात्र छात्राओं ने पिगली पिछौडी ,मै निकला गढी ले के,ऐ मेरी जोहरा जवी, ओ टूवा वेलेणा, लकडी की काठी ,ताछुमा ताछुमा ,मेरी मा के बराबर कोई नही , सहित तमाम लोक गीत और सामूहिक नृत्य पेश किए साथ ही नदा राज जात पर सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम मे जान फूंक दी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी भाग लेना चाहिए जिससे हमारी सांस्कृतिक परम्पराये जिदा रहती है ।
विशिष्ट अतिथि विद्या मंदिर के सोसायटी अध्यक्ष एडवोकेट श्रवन सती ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जहा हमारी संस्कृति और परम्पराये जिदा रहती है ।वही छात्र छात्राओं को अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिए मच मिलता है ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुदन नेगी,रामकृष्ण नेगी, राजेश सती ,भगत पवार, सुशील कुमार, रमेश परमार,नीलम रावत, कुशुम राणा, संतोषी रावत सहित तमाम अध्यापक और अभिभावक मौजूद थे।