क्षेत्रीय समाचार

रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव देहरादून में धूमधाम से सम्पन्न

 

देहरादून, 28 दिसंबर (प्रभूपाल)। देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव-2025 कृष्णा गार्डन, कारगी चौक देहरादून में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, खेल प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड विधानसभा की माननीय अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण रहीं। विशिष्ट अतिथियों में कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा पदक; सोशल बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी; जिला पंचायत सदस्य नीरज पंत; भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष; कैप्टन (सेवानिवृत्त) पान सिंह नेगी, शौर्य चक्र; वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बीर सिंह पंवार और शिवदयाल सिंह नेगी शामिल रहे।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंत्रोच्चार सांस्कृतिक सचिव अमित जखमोला ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई। स्वागत गीत पुष्पा रावत के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया, जिसमें निशा गुसांई, सरिता मैंदोला, सरिता कुलाश्री और मीनू नेगी शामिल रहीं। सीमा शाह के निर्देशन में प्रस्तुत ‘रामी बौराणी’ नाट्य मंचन तथा निरंजन सिंह चौहान के नेतृत्व में नंदा राजजात यात्रा पर आधारित मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त थडिया गीत और गढ़वाली लोकगीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभी को आकर्षित किया। एकल गीतों में अनन्य देवरानी, श्रेया ध्यानी, अदिति नेगी, दिव्या रावत और भूमि नेगी ने प्रस्तुति दी।
वैलमेड अस्पताल, टर्नर रोड द्वारा रक्तचाप, मधुमेह और दंत परीक्षण के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। सभी आगंतुकों के लिए अल्पाहार एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई, जिसकी जिम्मेदारी कैप्टन पान सिंह नेगी के अधीन रही। मंच संचालन धर्मेन्द्र नेगी, रश्मि नेगी और प्रद्युम्न सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि देहरादून रिखणीखाल विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम हमारी लोकसंस्कृति और पारंपरिक वेश-भूषा को सहेजने का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की कामना की।

कर्नल अजय कोठियाल ने अपने संबोधन में बताया कि उनका रिखणीखाल क्षेत्र से 2013 से भावनात्मक लगाव रहा है और समिति के आमंत्रण पर वे भविष्य में भी आते रहेंगे।
समिति के अध्यक्ष हीरा सिंह नेगी और महासचिव जयपाल सिंह रावत ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह, शॉल और अलंकरण बैज देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!