क्षेत्रीय समाचार

टैगोर इंटरमीडिएट कालेज पोखरी का वार्षिकोत्सव शुरू 

पोखरी , २० मई.( राणा)। ब्लॉक मुख्यालय स्थित टैगोर इंटरमीडिएट कालेज विनायकधार  का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एव सम्मान समारोह सोमवार को  रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया है ।  समारोह का उद्घाटन  मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल और कालेज प्रवधक अजय जोशी ने दीप प्रज्वलित कर  किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों  के आयोजन से जहां  छात्र छात्राओं को अपने अदर छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रदर्शित  करने के लिए उचित  मच मिलता है, वहीं उनका उत्साहवर्धन भी होता है । छात्र छात्राओं को पढाई के साथ साथ इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे भी प्रतिभाग करना चाहिए  जिससे वे अपने हुनर का प्रदर्शन कर सके।

इस अवसर पर  नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल  ने  कालेज में शौचालयों के निर्माण और टाईल्स  लगाने की घोषणा  करने के साथ साथ  हाईस्कूल वोर्ड परीक्षा 2025  मे 96,6  प्रतिशत अक प्राप्त करने वाली कुमारी अंशिका थपलियाल और 95,4 प्रतिशत अक प्राप्त करने वाली कुमारी आईशा नेगी सहित  वोर्ड परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने  वाले तमाम  छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कालेज के प्रबंधक अजय जोशी ने कहा अभिभावकों, क्षेत्रीय लोगों  के सहयोग और   शिक्षकों  के  कठिन परिश्रम और अनुशासन से  कालेज निरन्तर प्रगति की ओर है । जिस वजह से छात्र छात्राएं  दसवी और बारहवी की वोर्ड परीक्षाओं मे वेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश की मैरिट सूची मे प्रथम दस मे स्थान बनाने मे सफल रहे हैं ।

पीटीए अध्यक्ष बीरेंद्र पाल सिंह भण्डारी ने  छात्र छात्राओं से  कहा कि जीवन में अनुशासन और कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है । इसलिए अनुशासित  होकर कठिन परिश्रम से पढाई करें  और  अपने वेहतर भविष्य का निर्माण करें  ।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना मा सरस्वती शारदे और स्वागत गीत सासो की सरगम शुभ स्वागत से की तथा रुकसा मोती घुगुरु बजा छमाछम ,हे हिट चरखी मा, डोल बजो दमो बजो मसीका,जीतू  बगडवाल नृत्य, जागर नै  बडी आक्षरी सहित तमाम लोक गीतों और लोक निरयो की शानदार प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को रगीन बना दिया ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, पीटीए अध्यक्ष बीरेंद्र पाल सिंह भण्डारी, प्रवधक अजय जोशी, प्रधानाचार्य  जयकृत  रावत,पकज पुरोहित, शिव प्रसाद, विजय कुमार, सतीश नेगी,विनय पुरोहित, रचना असवाल, साक्षी थपलियाल, नगर पंचायत पार्षद गिरीश किमोठी, पार्षद सुमित्रा देवी, पार्षद रामेश्वरी देवी, बिशमभर मदवाल, महिपाल रावत, रीना सती ,रोशन पवार, दिनेश पत, हर्षवर्धन चौहान, राकेश बासकडी समुद्रा देवी ,लता बर्तवाल सहित तमाम अभिभावक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , कालेज स्टाफ और छात्र छात्राएं मौजूद थे । कार्यक्रम का सचालन  हर्षवर्धन थपलियाल ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!