देवाल में उन्नति स्वायत सहकारिता पूर्णा की प्रथम वार्षिक बैठक संपन्न

थराली, 13 सितम्बर (हरेंद्र बिष्ट)। उन्नति स्वायत सहकारिता पूर्णा देवाल की प्रथम वार्षिक बैठक विकास खंड सभागार देवाल में सीएलएफ अध्यक्ष रेखा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सभा का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी जयदीप बेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए महिला समूहों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही हैं, जिसका लाभ महिलाओं को पूरी तरह उठाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि देवाल की कनिष्ठ प्रमुख पिंकी देवी ने समिति द्वारा महिलाओं के कल्याण और आजीविका सुदृढ़ीकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बिजनेस प्रमोटर विनायक मिश्रा ने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा समूहों को पर्याप्त सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों सहित संगठन के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
