स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में हुआ वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ प्रारम्भ
पोखरी, 20 मार्च ( राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में वर्ष 2024-2025 की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपकोषागार पोखरी अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया तथा छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार को प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार जुयाल द्वारा स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए खेल का महत्व बताते हुए छात्र जीवन क्रीड़ा प्रतियोगिता का अभ्यास स्थल बताया। जिससे छात्र-छात्राऐं आगे चलकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करते हैं।
मुख्य शास्ता डॉ० नन्दकिशोर चमोला ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्र-छात्रओं को क्रीड़ा अभ्यास हेतु समय-समय पर प्रेरित किया जाता है तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में क्रीड़ा के प्रति पर्याप्त हुनर है। जिसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढ़ने के साथ-साथ आत्म विश्वास में वृद्धि होती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार जुयाल ने सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को खुली प्रतिस्पर्धा हेतु शुभकामनाएँ दी. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ-साथ सभी छात्राओं को अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए। खेल शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ स्वस्थ मानसिक विचारधारा को जन्म देता है।
कार्यक्रम के संयोजक / क्रीड़ा प्रभारी डॉ० अनिल कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को खेल प्रतिज्ञा दिलाते हुए कार्यक्रम की शुरूआत करायी, उन्होंने कहा कि महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं की अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गोला फेंक, चक्का फेंक, दौड़-100, 200, 400, 800, 1500मीटर दौड, चेस, कैरम, बेड मिन्टन, लम्बी कूद, ऊँची कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ-चढ़कर प्रतिभाग लिया जा रहा है। महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए चेस, कैरम, 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रवीण मैठाणी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्रीडा समिति के सदस्य डॉ० अंशू सिंह, डॉ० रामानन्द उनियाल, डॉ० राजेश भट्ट डॉ० प्रवीण मैठाणी एवं प्राध्यापक डॉ० ए०के० श्रीवास्तव, डॉ० अंजली रावत, डॉ० रेनू सनवाल, डॉ० शाजिया सिद्दीकी, डॉ० कीर्ति गिल, डॉ० जगजीत सिंह, डॉ० कंचन सहगल, डॉ० किरन चौहान, डॉ० आरती रावत, डॉ० आयुष बर्त्याल, डॉ० केवलानन्द पाण्डेय, डॉ० अनुपम रावत एवं कर्मचारी विक्रम सिंह कण्डारी, ललिता कण्डारी, विमल बिष्ट, सीमा बिष्ट, शिवा कुँवर, विजय कुमार, सतीश चमोला, विजयपाल, गुलशन कुमार, दीपक रावत, प्रदीप सिंह, नवनीत सती, प्रबल सिंह, मानवेन्द्र सिंह एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।