नरेन्द्र्नगर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव अनुज रावत बने अध्यक्ष, रघुल उपाध्यक्ष

नरेंद्रनगर, 27 सितम्बर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर (टीहरी गढ़वाल) में छात्रसंघ चुनाव सत्र 2025-26 के लिए मतदान और मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। शनिवार को घोषित परिणामों में विभिन्न पदों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई।
घोषित परिणामों के अनुसार बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र अनुज रावत को छात्रसंघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र रघुल ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।

वैणवी बगियाल (बीएसी होम साइंस तृतीय सेमेस्टर) को सचिव चुना गया, वहीं सिमरन (बीकॉम प्रथम सेमेस्टर) सह-सचिव पद पर निर्वाचित हुईं।
बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंकिता पुंडीर को कोषाध्यक्ष तथा बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्र आदित्य सिंह भण्डारी को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि घोषित किया गया।
मतगणना पूर्ण होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने विजयी प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा की। कॉलेज परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और उनके समर्थकों ने परिणामों पर खुशी जताई।
