देर सायं टिफिन लेकर धरनारत् बेरोजगारों के बीच पहुंची अनुकृति गुसाईं
देहरादून, 14 फ़रवरी ( प्रभूपाल)। देहरादून कचहरी परिसर में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन का धरना लगातार जारी इसी बीच गत देर सायं समाजिक कार्यकर्ता अनुकृति गुसाईं बेरोजगारों के बीच पहुँची. जहाँ उन्होंने युवाओं की इस लड़ाई का समर्थन किया।
इस अवसर पर अनुकृति धरने पर बैठे युवाओं के लिए घर से टिफिन लेकर आयी थी।उन्होंने बेरोजगार संगठन के युवाओं के साथ बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह भी उनके बीच की ही उनकी बहन और साथी हैँ जो उनके इस आंदोलन में तन मन धन से उनके साथ जुडी हैँ.अनुकृति ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ वर्तमान में बहुत ही अन्याय हो रहा है।
अनुकृति ने कहा कि ये युवाओं की लड़ाई है जिसके साथ वह हर समय ख़डी हैं . जो भी एक बहन होने का नाते उनका फर्ज बनेगा वो करेंगी।
आपको बता दें कि अनुकृति गुसाईं सिर्फ एक नेत्री के तौर पर नही बल्कि एक समाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी हमेशा युवाओं के साथ ख़डी रहती हैं।
