कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर में सेना भर्ती रैली 11 सितंबर से शुरू होगी
अल्मोड़ा , 07 सितंबर. सैन्य भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2025 की आगामी भर्ती रैली की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
चार जिलों (बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा) के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली 11 सितंबर से शुरू होगी। उम्मीदवारों को सुबह 2:30 बजे से सैन्य परिसर में प्रवेश दिया जाएगा, जबकि प्रवेश की अंतिम समय-सीमा सुबह 6:00 बजे निर्धारित की गई है। पहले दिन रैली की शुरुआत बागेश्वर जिले के युवाओं की दौड़ से होगी।
सेना ने कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर, सोमनाथ ग्राउंड रानीखेत में तैयारियाँ तेज कर दी हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने रैली 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु नागरिक प्रशासन के सभी अधिकारियों को आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय महिला समूहों को भी निर्देशित किया गया है कि वे उम्मीदवारों को सोमनाथ ग्राउंड और रानीखेत शहर के विभिन्न रात्रि आश्रयों—नेशनल इंटर कॉलेज, रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज, कैंट इंटर कॉलेज, रंगोली बारातघर तथा शिव मंदिर ऑडिटोरियम—में रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराएँ।
जिला मजिस्ट्रेट ने भर्ती निदेशक, अल्मोड़ा को बेहतर सहयोग और हरसंभव सहायता का आश्वासन भी प्रदान किया।
