सीजन की पहली ही बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की व्यवस्थाओं की खुली पोल
गौचर, 27 जून (गुसाईं) । सीजन की पहली ही बारिश में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। गौचर के मुख्य बाजार में एक साइड की नाली का निर्माण न होने से पानी दुकानों में घुसने से कई दुकानदारों को नुक़सान झेलना पड़ा है।
गौचर के मुख्य बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सालों बीत जाने के बाद भी एक तरफ़ की नाली का निर्माण न किए जाने से जहां गंदगी का वातावरण बना हुआ है वहीं बारिश का पानी दुकानों में घुसने से दुकानदारों को नुक़सान झेलना पड़ रहा है। बुधवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश का पानी नाली के अभाव में कई दुकानों में घुस गया। यही नहीं मुख्य मार्ग भी कई जगहों पर ताला की शक्ल में तब्दील हो रहा है।अभी तो बारिश की शुरुआत ही हुई है। गत वर्ष भी बारिश का पानी कई दुकानों में घुसने पर व्यापार संघ ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। तब प्राधिकरण के अधिकारियों ने शीघ्र नाली का निर्माण करने की बात कहकर मामला शांत कर दिया था।
लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि बरसात का सीज़न समाप्त होने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने बात को आई गई बना देने से बरसात शुरू होते ही पुनः वही समस्या खड़ी हो गई है। व्यापारी खुशाल सिंह का कहना है कि जब वे दुकान खोलने आए तो उनकी दुकान में पानी भरा हुआ था। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। अब इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया जाएगा।