खेल/मनोरंजन

आशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में शौर्य महोत्सव 6 जून से

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 22 मई। आगामी 6 से 8 जून तक थराली विकास खंड के चेपड़ो में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय शौर्य महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने के लिए आयोजन कमेटी ने एक बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्णय लिए।

चेपड़ो में आयोजित बैठक में बताया गया कि आशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव 2024 के लिए पिछले वर्ष की तरह ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी,वन मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष रमेश गड़िया को बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है।

6 से 8 जून के मध्य आयोजित होने वाले महोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा गया कि 6 जून को शहीद के स्मारक में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही महोत्सव मंच पर 6 जून को प्रातः काल 10 बजे पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया जाएगा, इसके बाद क्षेत्र के स्कूल कालेजों के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्रथम दिन की सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक दर्शन फर्स्वाण,सौरभ मैठाणी, विवेक नौटियाल महिपाल मेहता, गायिका हेमा नेगी करासी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।7 जून को दिन में महिला मंगल दलों के साथ ही लोक गायक सुनील राज, दिनेश नेगी,गबरू भाई, रात्रि में हास्य कलाकार घन्ना भाई, गायिका माया उपाध्याय,किशन महिपाल, गजेन्द्र राणा,रमेश बाबु गोस्वामी, रोहित चौहान, महिपाल मेहता, प्रशांत के द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किए जाएगा।8 जून को समापन समारोह के मौके पर संस्कार संस्था अल्मोड़ा के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

महोत्सव को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर मेला अध्यक्ष वीरू जोशी, उपाध्यक्ष दर्शन शाह, चंद्र दत्त जोशी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत,मेला व्यवस्थापक देवी जोशी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, विकास जोशी, उप सचिव दलवीर सिंह, सांस्कृतिक सचिव भरत शाह,शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति इंटर कालेज चेपड़ो के प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया,ग्राम प्रधान गीत देवी,ममंद अध्यक्ष नीलू देवी, उपाध्यक्ष सविता देवी, मुन्नी देवी,महेशी देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!