एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025: थाईलैंड बना चैंपियन, सीएम धामी बोले- “भारत में शीतकालीन खेलों का नया युग”

देहरादून, 23 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हिमाद्री आइस रिंक, रजत जयंती खेल परिसर, रायपुर (देहरादून) में आयोजित एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। थाईलैंड को प्रतियोगिता का चैंपियन घोषित किया गया।
मुख्यमंत्री ने इसे भारत में शीतकालीन खेलों के नए युग की शुरुआत बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 4 स्वर्ण समेत कई पदक जीते।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर सातवां स्थान हासिल किया, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 517 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम और लगभग 100 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरणों की व्यवस्था की गई है। हिमाद्री आइस रिंक का जीर्णोद्धार कर इसे खिलाड़ियों के लिए पुनः समर्पित किया गया है। यह देश की एकमात्र ओलंपिक स्टैंडर्ड आइस रिंक है, जहां 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
धामी ने बताया कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान के तहत 8 शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही प्रदेश में पहला खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी दी जा रही है और राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत खेल कोटा फिर से लागू किया गया है।
इस अवसर पर विशेष सचिव अमित सिन्हा, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, एशियन स्केटिंग यूनियन व उत्तराखंड आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, खिलाड़ी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
