Front Page

भराड़ीसैण में हंगामे की भेंट चढ़ा विधानसभा का मानसून सत्र, अनिश्चित काल के लिए स्थगित

भराड़ीसैण, 20 अगस्त ( एमएस गुसाईं) । ग्रीष्मकालीन  राजधानी  में मंगलवार से शुरू हुआ उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र विपक्षी कांग्रेस के भारी हंगामे के बाद दूसरे ही दिन अनिश्चित काल के लिए  स्थगित हो गया। इस दौरान हंगामे की स्थिति में ही सरकार 5 हज़ार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पारित कराने में सफल रही। यही नहीं हंगामें  की  स्थिति में ही सरकार ने समान नागरिकता संशोधन 2025 समेत आधा दर्जन से अधिक विधेयक भी पारित करा लिए।

बुधवार पूर्वाहन 11 बजे जैसे ही सदन की  कार्यवाही शुरू हुयी तो विपक्षी कांग्रेस के सदस्य नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मतदाता सदस्यों का पुलिस कि मौजूदगी में अपहरण, गोलिबारी और प्रतिपक्ष के नेता के साथ अभद्रता आदि मुद्दों को लेकर नियम 310 के तहत चर्चा कराने की  मांग करने लगे जबकि स्पीकर प्रश्न काल चलाना चाहती थी। इस पर कांग्रेस सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

नैनीताल कि घटना के विरोध में कल भी विपक्ष ने भारी हंगामा किया था और रातभर वे सदन के अंदर ही रहे। इस दौरान  संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल और फिर विधानसभा अध्यक्ष ने भी आंदोलित सदस्यों को मानने का प्रयास किया मगर बात नहीं  बनी।

इस तरह विपक्षी कांग्रेस के मूड को  भांपते हुए सरकार ने बजट जैसे विषय को निपटाने की रणनीति तैयार कर ली थी। उसी रणनीति के तहत स्पीकर ने बिजनेस निपटा कर पूर्वाहन में ही कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए  स्थगित कर दी

 

विधानसभा का यह सत्र 22 अगस्त तक प्रस्तावित था। गौरतलब है कि अब तक गैरसैण हो या भराड़ीसैण, विधान सभा सत्र कभी भी पूरे नही चल सके। हंगामे भी कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा की ओर से होते रहे। कभी ठंड ने विधानसभा चलने नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!