अगर सजा हुयी तो उत्तर प्रदेश के 7 नव निर्वाचित सांसदों पर सदस्यता खोने का खतरा
IT IS IMPORTANT TO NOTE THAT VARIOUS POLITICAL LEADERS HAVE LOST THEIR MEMBERSHIP IN THE PAST FOLLOWING THE CONVICTION IN CRIMINAL CASES AGAINST THEM. AMONG THOSE, PROMINENT LEADERS ARE MOHD AZAM KHAN, HIS SON ABDULLAH AZAM OF SP, KHABOO TIWARI, VIKRAM SAINI, RAM DULAR GOND, KULDEEP SENGAR AND ASHOK CHANDEL, ALL WERE OF BJP.
By- Jay Singh Rawat
निर्वाचित 7 लोकसभा सदस्यों में से 7 पर गम्भीर अपराधिक मामले चल रहे हैं जिनको 2 साल से अधिक की सजा हो सकती है और इस स्थिति में उनकी सदस्यता जाने का खतरा है। इनमें से 6 सदस्य इंडिया गठबंधन के हैं। गौरतलब है कि पूर्व में आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद कई राजनीतिक नेताओं की सदस्यता खत्म हो गई है। इनमें प्रमुख नेता हैं मोहम्मद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (सपा), खब्बू तिवारी, विक्रम सैनी, राम दुलार गोंड, कुलदीप सेंगर और अशोक चंदेल (सभी भाजपा के)।
गाजीपुर सीट से जीतने वाले अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में पहले ही चार साल की सजा सुनाई जा चुकी है। पिछले महीने इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई थी। इस मामले की सुनवाई जुलाई में होगी, जब गर्मी की छुट्टियों के बाद अदालत खुलेगी। अगर अदालत ने आखिरकार दोषसिद्धि को बरकरार रखा, तो अंसारी अपनी लोकसभा सदस्यता खो देंगे।
आजमगढ़ सीट से जीतने वाले धर्मेंद्र यादव के खिलाफ भी चार मामले लंबित हैं और अगर उन्हें दो साल से अधिक की सजा मिलती है, तो उनकी सदस्यता भी जा सकती है।
जौनपुर सीट से जीतने वाले बाबू सिंह कुशवाहा ने राजनीति में अपने 10 साल के वनवास को खत्म किया है। उन पर एनआरएचएम घोटाले से जुड़े कई मामले चल रहे हैं, जो मायावती के शासनकाल में हुआ था, जब वे मंत्री थे। उनके खिलाफ दर्ज 25 मामलों में से आठ में आरोप तय हो चुके हैं।
सुल्तानपुर सीट पर भाजपा की मेनका गांधी को हराकर जीतने वाले रामभुआल निषाद पर आठ मामले दर्ज हैं, जिनमें एक गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज है। वह 2024 के लोकसभा चुनाव के ‘कमजोर’ विजेताओं में भी शामिल थे।
चंदौली लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ पांडे को हराने वाले वीरेंद्र सिंह एक और सपा उम्मीदवार हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनका दोषी ठहराया जाना भी उनके लिए बुरी खबर ला सकता है।