आर्मी डे पर पूर्व सैनिक व अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा ट्रेल रनर कलम सिंह बिष्ट सम्मानित

थराली, 16 जनवरी (हरेंद्र बिष्ट)।आर्मी डे के अवसर पर विकासखंड देवाल के अंतर्गत मन्दोली निवासी अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा ट्रेल रनर एवं पूर्व सैनिक नायक कलम सिंह बिष्ट को सेना से सेवानिवृत्ति के बाद खेल, अनुशासन और समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए जीओसी-इन-सी, सेंट्रल कमांड द्वारा सम्मानित किया गया।
गत दिवस आर्मी डे के मौके पर सेंट्रल कमांड मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में मेजर जनरल नवीन महाजन ने कलम सिंह बिष्ट को सम्मानित करते हुए कहा कि सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों को सेना और समाज के बीच सेतु बनकर कार्य करना चाहिए।
जनरल महाजन ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद खेलों में बिष्ट की सक्रिय भागीदारी से न केवल सेना, बल्कि समाज का मनोबल भी बढ़ा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा ट्रेल रन प्रतियोगिताओं में बिष्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन को उल्लेखनीय उपलब्धि बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों के गरीब और प्रतिभाशाली बच्चों के उत्थान के लिए पूर्व सैनिक कलम सिंह बिष्ट द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है और अन्य पूर्व सैनिकों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सैनिक, कलम सिंह बिष्ट के परिजन तथा अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
