सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के परिसर मे स्टेट बैंक का ATM खुला
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 7 अक्टूबर। प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के परिसर स्टेट बैंक आफ इंडिया ने एटीएम की स्थापना की हैं। किसका उदघाटन एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने एक समारोह में किया।
सोमवार को एसएसबी परिसर ग्वालदम में एसबीआई की ग्वालदम शाखा के द्वारा स्थापित किए गए एटीएम का विधिवत उद्घाटन बल के उप महानिरीक्षक ने रीबन काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस एटीएम मशीन का लाभ बल के अधिकारियों, जवानों, उनके परिजनों के साथ ही प्रशिक्षुओं को काफी अधिक लाभ मिलेगा,अब बल के अधिकारियों, कर्मियों को पैसे निकालने अनावश्यक रूप से बाजार नही जाना पड़ेगा।
इस मौके पर बल के अधिकारी, जवानों, प्रशिक्षुओं के अलावा उनके परिजन मौजूद थे। उद्घाटन के मौके पर मौजूद एसबीआई ग्वालदम के शाखा प्रबंधक सूशांत सिंह चौहान ने कहा कि बैंक का प्रयास रहेगा कि एटीएम में 24 वनों घंटे कैश उपलब्ध रहें।