औली विंटर कार्नीवाल” का आयोजन 22 व 23मार्च को
औली /ज्योतिर्मठ, 20मार्च ( कपरुवाण) । विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली मे “औली विंटर कार्रनीवाल”2025 का आयोजन 22 व 23मार्च को होगा। औली कार्रनीवाल को बेहतर व यादगार बनाने के लिए स्कीइंग की विभिन्न स्पर्धाओं के साथ ही योग -ध्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
नेशनल स्कीइंग कोच अजय भट्ट के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण के सौजन्य से विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “औली कार्रनीवाल” मे स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड, स्की माउन्टनेरियिंग रेस, स्नो शू हाइकिंग, व नार्डिक वाकिंग के अलावा बर्फ मे योग सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय हस्त शिल्प एवं खाद्य स्टॉल, बच्चों के लिए स्नो गेम्स जोन, व उच्च हिमालयी क्षेत्र मे स्नो मैराथन के आयोजन होंगे।
उन्होंने बताया कि स्कीइंग की स्पर्धाएं विंटर गेम्स के तहत स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया “तदर्थ समिति”के दिशा निर्देशों मे आयोजित होंगें।