चार दिन से बंद बद्रीनाथ मार्ग खुला ; फंसे हुए हजारों यात्रियों ने ली राहत की सांस
जोशीमठ,12जुलाई (कपरूवाण ) । चार दिन से बन्द बद्रीनाथ हाई वे शुक्रवार देर सायं को खुल गया है, वाहनों की आवाजाही शुरू की गई है। इस स्थान पर मार्ग खोलने के लिए बीआरओ ने दिन रात कार्य किया।
जोशीमठ के समीप पुरानी चुंगी के पास चार दिन पूर्व गत मंगलवार से अवरूद्ध सड़क को शुक्रवार देर सायं को खोल दिया है, मार्ग खुलने पर चार दिनों से फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ, व एसडीआरएफ के जवान ट्रैफिक मैनेजमेंट करते हुए वाहनों को सुरक्षित पार करवा रहे हैं।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर मंगलवार को भीषण चट्टान के टूटने क्षतिग्रस्त हो गया था, सड़क पर पड़ी चट्टान को तोड़ने के लिए कई मर्तबा ब्लास्टिंग करनी पड़ी, बीआरओ की टीम व मशीनें दिन रात सड़क खोलने मे जुटी रही, इस दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक ऑपरेटर भी घायल हो गया था।
अब चौथे दिन रोड खुलने से यात्रियों के साथ ही बीआरओ टीम व प्रशासन ने राहत की सॉंस ली है। मौके पर मौजूद एसडीएम सीएस बशिष्ठ ने बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन एवं 75 आरसीसी की टीम को बेहद कठिन कार्य व दिन रात मेहनत करते हुए आवाजाही शुरू करने पर बधाई दी।