बद्रीनाथ उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी भंडारी ने चलाया हाफला घाटी में प्रचार अभियान
पोखरी,18 जून ( राणा)। आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी चुनाव तैयारियां तेज कर दी है ।
आज मंगलवार को भाजपा के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विकास खण्ड के हापला घाटी के मसोली, गुणम, नैल, नौली,श्रीगढ ,पार्टी जखमाला, कलसीर, कुजडी,ब्डांडागैर, कुलेंडू सहित तमाम ग्राम सभाओं का भ्रमण कर ग्रामीणों से रुबरु हुए तथा उनसे अपने लिए बोट मांगे ।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा ही असली विकास कर सकती है । भाजपा की डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश भारत आज विश्व गुरु बन गया है । क्षेत्र और पूरे बद्रीनाथ विधान सभा के प्रत्येक क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है ।इसी लिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थामा है ।
भण्डारी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि आगामी 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा उप चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजे जिससे वह सरकार में रहकर बद्रीनाथ विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा सके।
इस अवसर पर मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी,जीत सिंह नेगी,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,कलसीर की प्रधान मीना राणा,नौली के प्रधान सत्येंद्र नेगी,नैल के प्रधान संजय रमोला ,संतू नेगी, जगदीश नेगी, दिगम्बर वर्तवाल, महावीर बासकंडी, अंशुल भण्डारी, फतेराम सती, सहित तमाम ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।