चुनावराजनीति

बद्रीनाथ उपचुनाव : कांग्रेस ने भी झोंकी पूरी ताकत: हरीश रावत, यशपाल आर्य भी लगे बुटोला के प्रचार में 

 

पोखरी, 4 जुलाई (राणा)।   आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी  पूरी ताकत झोक दी है आज   पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य  सहित तमाम  पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने  विकास खण्ड   पोखरी के  चान्दनीखाल,जौरासी ,सलना,और मसोली ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर  पार्टी प्रत्याशी लखपत बुटोला के लिए वोट मांगे ।

इस अवसर पर  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने  ग्रामीणों से रुबरु होकर कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार केवल जुमलों के सहारे जनता को बरगला रही है । विकास का पहिया एकदम जाम हो गया है । इसलिए इस बार बद्रीनाथ विधान सभा के उप चुनाव में जनता ने त्रस्त होकर परिवर्तन का मन बना लिया है और पार्टी प्रत्याशी लखपत बुटोला की जीत सुनिश्चित है ।इ लिए आप लोग भारी मत देकर लखपत बुटोला को विधानसभा में भेजें ।

वहीं  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा के राज में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है ।महंगाई के कारण आम आदमी का जीना  मुश्किल हो गया है । बेरोजगारी चरम सीमा पर है ।पढा लिखा नौजवान सड़कों पर धक्के खा रहा  है । इस लिए इस बार परिवर्तन जरुरी है ।  इसलिए   10 जुलाई कोक्षबद्रीनाथ विधान सभा के उपचुनाव मे  कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के पक्ष में भारी मतदान कर विधानसभा मे भेजें।

इस अवसर पर  केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, जखोली के ब्लाक  प्रमुख  प्रदीप थपलियाल, पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी , पार्टी के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी,भीम सिंह नेगी, श्रवन सती, मयंक नेगी, इन्द्रप्रकाश रडवाल, कुंवर सिंह चौधरी, विशम्बर मदवाल, मधुसूदन चौधरी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!