क्षेत्रीय समाचार

बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी तुड़वाया नागनाथ कॉलेज के छात्रों का अनशन

-पोखरी से  राजेश्वरी राणा-
बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी के आश्वासन के बाद  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के अनशनकारी छात्रों ने आज अपना अनशन तोड़ दिया है।  भण्डारी ने छात्रों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कराई।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में  एनसीसी,  बीएड और एम एस सी संकाय खोलने, छात्रावास भवन निर्माण, पीजी स्तर पर राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र सहित विभिन्न विषयों की स्वीकृति  और इन विषयों के प्राध्यापकों की नियुक्ति की मांग के साथ ही कालेज तक सड़क का डामरीकरण, विज्ञान भवन का लोकार्पण सहित तमाम मांगों को लेकर    छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी और आकाश चमोला  विगत 11 सितम्बर सोमवार से   अनिश्चितकालीन  अनशन  पर बैठे हुए  थे ।
 15 सितम्बर को शासन-प्रशासन की  उपेक्षा से नाराज़  छात्रों ने कालेज  में तालाबंदी कर  अनशनकारी  छात्रों को गेट के अंदर कर दिया था।   जिस कारण कालेज में पढ़ाई बाधित हो गयी।  उसके बाद उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे महाविद्यालय पहुंचे उन्होंने छात्रों को समझाया लेकिन छात्रो ने उनकी बात नहीं सुनी  और अनशन जारी रखा.। जिससे  छात्रों के स्वास्थ्य में भी भारी गिरावट आई है ।
आज पांचवां दिन कालेज में काफी गहमागहमी का माहौल रहा ।  मांगे पूरी नहीं होने और शासन प्रशासन द्बारा छात्रों की कोई सुध नहीं लिए जाने पर आक्रोषित छात्रों ने कालेज के मुख्य भवन, प्रशासनिक भवन पर ताला जड़ दिया तथा भूख हड़ताली छात्रों को अंदर बैठाकर शासन प्रशासन और कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। जिससे कालेज में आज कक्षाओं का संचालन नहीं होने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो गयी ।स्थिति को सम्भालने के लिए उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे भी महाविद्यालय में पहुंचे उन्होंने छात्रों को समझाया लेकिन छात्रों ने उनकी एक नहीं मानी और  भूख हड़ताल जारी रखने का फैसला रखा उसके बाद थानाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के स्वास्थ्य को देखते  अंकित चौधरी और आकाश चमोला को सीएचसी पोखरी में भर्ती करवा दिया लेकिन फिर ये दोनों छात्र कालेज में जाकर भूख हड़ताल पर बैठ गये और इनके साथ शिवम् कण्डारी और प्रशान्त टम्टा भी भूख हड़ताल पर बैठ गये।
 आज आठवें दिन बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने महाविद्यालय में पहुंच कर  अनशनकारी छात्रों को जूस पिलाकर  अनशन  समाप्त करवा दिया । विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कालेज में फर्नीचर के लिए 2 लाख रुपये देने और कालेज गेट बनवाने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि वाकी सारी मांगे सरकार के स्तर की है । वे छात्रों के साथ शासन में जाने को तैयार है ।साथ ही विधान सभा में छात्रों की मांगों को रखूंगा। सरकार के नकारेपन के कारण यह स्थिति पैदा हुई है ।
इस अवसर पर   बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी, फतेराम सती, एन एस यू आइ के जिलाध्यक्ष आयुश नेगी, अंशुल भण्डारी, आयुश राज, रवि राणा, सूरज खत्री, अनिल नेगी, अनूप रावत ,खुशी नेगी,अराधना वर्तवाल, मधु नेगी, शौरभ वर्तवाल, मोहित सिंह, सुमित् सिंह, विकास वर्तवाल ,लोकेश राणा , सचिन नेगी, अर्पित खत्री ,अंशुल भण्डारी,कु सलोनी ,एकता बैशाली ,नीलम वर्तवाल,कु लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में  छात्र छात्राये मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!