क्षेत्रीय समाचार

बद्रीनाथ के विधायक ने पोखरी में सुनी जन समस्याएँ

 

पोखरी, 6 अगस्त (राणा)। क्षेत्र भ्रमण पर अपने गृह विकासखंड पोखरी पहुंच कर बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने यहाँ लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में जन समस्याये सुनी तथा अपने स्तर से उनके निवारण का आश्वासन दिया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं और जनता ने उनके सम्मुख क्षेत्र की बदहाल सड़कों शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत सहित तमाम समस्याओं को प्रमुखता से रखा और तत्काल उनके निवारण की मांग की ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विधायक से कहा कि जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए जिससे उनका विश्वास बना रहे। इस दौरान रडुवा के ग्रामीणों ने सड़क सघर्ष समिति के उपाध्यक्ष सज्जन रडवाल और शिशुपाल बर्त्वाल के नेतृत्व में चांदनी खाल रडुवा काण्डई, रैसू सड़क मार्ग के निर्माण हेतू विधायक को ज्ञापन सौंप कर कहा कि ग्रामीण इस सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर लम्बे समय से सघर्षरत है और शासन प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग के चक्कर काट रहे हैं । लेकिन सड़क मार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है । लिहाजा तत्काल इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाय ।

विधायक लखपत बुटोला ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जनता की मूलभूत समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाय तथा पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मूलभूत समस्याओं का वे अपने स्तर से निस्तारण करने का पूरा प्रयास करुंगा ।रडुवा के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चान्दनीखाल ,रडुवा,काण्डई ,रैसू सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जायेगा ।

इस अवसर पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह , कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह नेगी, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, कुंवर सिंह चौधरी, एडवोकेट श्रवण सती, एडवोकेट देवेन्द्र राणा, विकेन्द्रसिंह , सज्जन रडवाल , मोहन सिंह वर्तवाल, ,, सहित तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी और पार्टी कार्यकर्ताओं मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!