पोखरी शरदोत्सव के छठे दिन लोकसंस्कृति का रंग, विधायक लखपत बुटोला ने किया उद्धाटन
पोखरी, 30 अक्टूबर (राणा)। सात दिवसीय कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल पर्यटन एवं किसान विकास मेला के छठे दिन का शुभारंभ बद्रीनाथ क्षेत्र के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने दीप प्रज्वलित कर किया। लोकसंस्कृति की झलक से सजे मंच पर स्थानीय कलाकारों और छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।

विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि मेले उत्साह, उमंग, संस्कृति और अध्यात्म का संगम होते हैं। इनके माध्यम से स्थानीय कलाकारों, महिला मंगल दलों और युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि जिला योजना के तहत बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु अपनी विधायक निधि से तीन लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
मेला के जनक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी ने विधायक बुटोला का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह मेला किसी व्यक्ति या दल का नहीं बल्कि संपूर्ण समाज का उत्सव है। सभी वर्गों और दलों की सहभागिता से मेले की भव्यता और बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मेले समाज में एकजुटता, सौहार्द और विकास के प्रतीक हैं।
मेला मंच पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी की छात्राओं ने “मेला झुमेलो दो गती बैशाख कोटेश्वर मेला” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
महिला मंगल दल बमोथ, महिला मंगल दल डांडा और जूनियर हाईस्कूल जौरासी की छात्राओं ने पारंपरिक गीतों और लोकनृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों से पूरा मैदान सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा।
सभी अतिथियों, कलाकारों, महिला मंगल दलों और विद्यार्थियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग सदस्य वत्सला सती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह नेगी, पूर्व मंदिर समिति सदस्य जगदीश भट्ट, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, प्रमुख राजी देवी, ज्येष्ठ प्रमुख उषा देवी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवीन्द्र नेगी, ब्लॉक संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी, इंद्र प्रकाश गढ़वाल, गुड्डू ठकराल, महावीर रावत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, प्राथमिक शिक्षक संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष तजबर राणा, मनवर रावत, हरेंद्र नेगी, बबीता भंडारी, गिरीश किमोठी, राम प्रसाद सती, फतेराम सती, प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, डॉ. बृजेंद्र कठैत, मनोज भंडारी, रघुवीर नेगी, बिछाना रौथाड़, कुसुम गड़िया, डॉ. पम्मी नवल, आकाशदीप नेगी, भरत नेगी, उर्मिला नेगी, मंदीश कंडारी, संतोष चौधरी, माला कंडारी, तथा नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
मंच संचालन डॉ. नंद किशोर चमोला, टी.पी. सती, भगीरथ भट्ट और उपेन्द्र सती ने संयुक्त रूप से किया।
