क्षेत्रीय समाचार

बद्रीनाथ के विधायक भंडारी और जि प अध्यक्षा ने गावों का भ्रमण कर समस्याएं सुनीं

–पोखरी से राजेश्वरी राणा –

बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने शुक्रवार को विशाल और वल्ली ग्राम सभाओं का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और अपने स्तर से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया ।

बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने विकास खण्ड के विशाल और वल्ली ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणों की विजली, पानी, स्वास्थ्य , शिक्षा सहित तमाम समस्याये सुनी का अपने स्तर से उनके निराकरण का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि  जनता ने  ही उन्हें विधायक बनाया है । इसलिये जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनका  कर्तव्य और फर्ज है तथा  उनका विकास कारना है । वह विकास कार्यों के लिये समर्पित है ।

वहीं  जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि   जिला पंचायत के स्तर से भी  इन ग्राम सभाओं के विकास के लिये भरसक प्रयास किये जायेंगे । वह  इसके लिये वह प्रयासरत हैं ।

उनकी ग्राम सभाओं में पहुंचने पर  ग्रामीणों ने भी विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।  वहीं विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने विशाल गांव मे ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे अपनी विधायक निधि से  उनकी ग्राम सभा में स्थित भूतनाथ मंदिर ,और चरणी देवता मंदिर का , सौनदर्यकरण करवायेंगे ।

इस अवसर पर प्रमुख प्रीती भण्डारी , बीरेंद्र सिंह भण्डारी ,संतू नेगी , दिगम्बर वर्तवाल ,भरत सिंह रावत , महिपाल रावत ,बंशीधर चमोला , धर्मेन्द्र नेगी ,बिशमभर मनवाल , नरेन्द्र भण्डारी ,नर्मदा देवी ,शशि चमोला , वल्ली के प्रधान विजय सिंह , पुष्कर सिंह रावत सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!