क्षेत्रीय समाचार

पौड़ी के कलगड़ी में बैली ब्रिज तैयार, छोटे वाहनों के लिए खोला गया

जिलाधिकारी की सक्रियता से दो हफ्ते से भी कम समय में बना नया पुल

पौड़ी, 20 अगस्त (शिवाली)।  गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले बुआखाल–धुमाकोट–रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबौ के निकट कलगड़ी में नवनिर्मित बैली ब्रिज को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। पुल बनने से पौड़ी जिले के पैठाणी, थलीसैंण, चाकीसैंण, त्रिपालीसैंण, भरसार, बीरोंखाल और धुमाकोट क्षेत्र का जिला मुख्यालय पौड़ी से तथा पौड़ी का कुमाऊं मंडल के रामनगर क्षेत्र से सीधा यातायात संपर्क पुनः स्थापित हो गया है।

लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग खंड) धुमाकोट के अनुसार लगभग पांच दिन में यह पुल बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए भी खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त की सुबह भारी बारिश के कारण कलगड़ी में वर्ष 1970 में बना पुराना पुल ध्वस्त हो गया था, जिससे कई क्षेत्रों का संपर्क पूरी तरह कट गया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर तत्काल पुल निर्माण के निर्देश दिए थे। उन्हीं निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के नेतृत्व में पीडब्लूडी एनएच डिवीजन ने तत्परता और समर्पण के साथ नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया और रिकॉर्ड समय में इसे पूरा किया।

पीडब्लूडी के सहायक अभियंता प्रमोद नेगी ने बताया कि कलगड़ी में 45 मीटर स्पान का बैली ब्रिज बनाया गया है। मंगलवार की रात विभागीय वाहनों से पुल की सफल टेस्टिंग की गई। इसके बाद बुधवार को प्रथम चरण में इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। जल्द ही भारी वाहनों की आवाजाही भी सुचारू हो जाएगी।

जिलाधिकारी भदौरिया ने कहा कि यह पुल न केवल यातायात सुविधा बहाल करता है, बल्कि पहाड़ की जीवनरेखा को भी जोड़ता है। हमारी प्राथमिकता थी कि प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिले। टीमवर्क, तेज़ निर्णय और जनता के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने यह भी कहा कि पीडब्लूडी को गुणवत्ता बनाए रखते हुए जल्द से जल्द पुल बड़े वाहनों के लिए भी खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!