क्षेत्रीय समाचार

बमोथ में पीएनबी ने ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी

गौचर, 15 फरबरी (गुसाईं) । शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक की गौचर शाखा ने विकासखंड पोखरी की ग्राम पंचायत बमोथ में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

पंजाब नेशनल बैंक गौचर से फील्ड ऑफिसर (ऋण अधिकारी) हर्षवर्धन कर्नाटक ने पंचायत भवन में मौजूद ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी के साथ ही भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि व्यवसाय संचालित करने, दुग्ध उत्पादन, कृषि कार्य आदि के लिए सरकारी अनुदान पर हर कोई काश्तकार, उद्यमी बैंक से ऋण प्राप्त कर सकता है।

जिसके लिऐ पंजाब नेशनल बैंक अपनी सेवाऐं उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने खाताधारकों के केवाईसी के साथ उपस्थित लोगों से बैंकिंग कार्यों में आ रही परेशानियों व उनके निराकरण हेतु समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण भी किया। शिविर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, बीसीए बैंक के दिगम्बर सिंह असवाल, बैंक कर्मी तनुज, बहुउद्देशीय सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष पुष्कर सिंह नेगी, पत्रकार एल. पी. लखेड़ा, चक्रधर चमोला, चंडी प्रसाद पन्त, देवेन्द्र नाथ सिंह खत्री, आदित्य मल्ल,महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा नेगी, पूर्व अध्यक्ष गुड्डी रावत आदि कई महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!