डी एल ई एड प्रशिक्षकों के लिए बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कोर्स का आयोजन
गौचर, 26 मई (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में डी एल ई एड प्रशिक्षकों के लिए बेसिक स्काउट मास्टर एवं बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन ध्वज शिष्टाचार व स्काउट गाइड के गुण आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
बतौर मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य लखपत सिंह बर्तवाल, आर एस नेगी (एस टी सी), की उपस्थिति में शुरू हुए इस शिविर के प्रथम दिन पंजीकरण, संक्षिप्त परिचय, शिविर नियम, शिविर ड्यूटी, एसटीए, रोटा चार्ट व दैनिक कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई।
दूसरे दिन संदर्भ दाताओं ने बीपी 6 की गतिविधियां, ध्वज शिष्टाचार, स्मार्टनेस एवं गुड मैनर, स्काउट प्रार्थना, स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट झण्डा गान, स्काउट नियम, सीटियों के संकेत, स्काउट आंदोलन की जानकारी संदर्भ दाताओं द्वारा प्रदान की गई।
शिविर के तीसरे दिन गाइड द्वारा ध्वज शिष्टाचार, स्काउट/ गाइड के गुण, अभिरूचियां व आवश्यकताएं, विभिन्न प्रकार के खेलों, स्काउट ध्वज, गाइड ध्वज, विश्व स्काउट व गाइड ध्वज, राष्ट्रीय ध्वज, बाल बालिकाओं का प्रगतिशील प्रशिक्षण, ट्रुप संचालन, टोली विधि, टोली कोना, टोली झंडा, टोली सभा, मर्यादा सभा आदि की विस्तृत जानकारी स्काउट/गाइड को दी गई।
इस अवसर पर शिव रागिनी कार्यक्रम के तहत सभी टोलियों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की गई। फ्योंली ग्रुप की प्रस्तुति सबसे बेहतरीन रही। डायट संकाय सुमन भट्ट द्वारा देशभक्ति गीत सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोसिताँ हमारागीत की प्रस्तुति दी गई।
शिविर को रोचक बनाने के लिए बीच बीच में एक्शन सोंग व विभिन्न प्रकार की तालियां सिखाई गई। मुख्य संदर्भ दाता के रुप में आर एस नेगी(एस टी सी) , सुश्री भुवनेश्वरी विष्ट (एल टी जी), श्रीमती पुष्पा कनवासी (डीटीसी जी), राजेन्द्र कण्डारी, जिला सचिव चमोली, भरत सिंह नेगी (डीओसी एस) ,महेंद्र सिंह नेगी (डीटीसी एस) हैं। जिला कमिश्नर चमोली कुशल भंडारी द्वारा समस्त स्काउट/गाइड को नैतिक मूल्यों व सीखने की निरन्तर प्रक्रिया पर फोकस किया। डायट संकाय सदस्य के रूप में सुमन भट्ट व श्री गोपाल प्रसाद कपरवाण हैं। मंच का संचालन सुबोध डिमरी ने किया।