टीएमयू का इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स फिर से गुलज़ार

Spread the love

 

खास बातें

कुलपति बोले, खिलाड़ी हमेशा टीम की भावना से खेलें

आईपीएल खिलाड़ी शिवांश शर्मा की भी रही मौजूदगी

लॉकडाउन के चलते मार्च – 2020 से बंद थे स्पोर्ट्स

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का विशालकाय इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स डेढ़ बरस के बाद फिर गुलज़ार हो गया है। कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने बॉल बास्केट करके खेलों का फिर से शुभारम्भ किया। प्रो. सिंह बोले, खेलों के माध्यम से खिलाड़ी का माइंड, हार्ट, सोल के संग-संग शरीर का सम्पूर्ण विकास होता है। सभी खिलाड़ियों को टीम भावना के साथ खेलना चाहिए। यह सच है, हर खिलाड़ी मैच में अपना बेस्ट देना चाहता है  पर, हर खिलाड़ी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती है। साथ ही कुलपति बोले, खेल में जीतने के लिए खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर मौजूद आईपीएल खिलाड़ी श्री शिवांश शर्मा बोले, कोविड काल में खिलाड़ियों  को हुई क्षतिपूर्ति के लिए उन्हें अब अधिक मेहनत करनी होगी ताकि टीएमयू का नाम विश्वपटल पर अंकित हो सके। इससे पूर्व टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. मनु मिश्रा ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ. मिश्रा बोले, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंदर खिलाड़ी अब बैडमिंटन, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल, स्कैवश, टेबल टैनिस, ताइक्वांडो, जूडो, जिमनास्टिक जबकि आउटडोर में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों का अभ्यास कर सकेंगे। जैसे ही इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुनः शुभारम्भ होने की ख़बर खिलाड़ियों को पहुंची तो उनके चेहरों पर फिर से रौनक लौट आई।  इस मौके पर खिलाड़ियों के अलावा फैकल्टी श्री तौहीद अख्तर, डॉ. योगेंद्र शर्मा, श्री उनमेश, श्री यशचन्द्र गंगवार आदि मौजूद र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!