क्षेत्र पंचायत नागपुर पोखरी की त्रैमासिक बैठक 5 अक्टूबर को होगी
पोखरी, 1 अक्टूबर (राणा ) । क्षेत्र पंचायत नागपुर पोखरी की त्रैमासिक बैठक अब 4 अक्टूबर के बजाय 5 अक्टूबर को ब्लाक सभागार में प्रमुख प्रीती भण्डारी की अध्यक्षता में पूर्वाह्न् 11 बजे से आयोजित होगी ।
खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर को होने वाली क्षेत्र पंचायत नागपुर पोखरी की त्रैमासिक बैठक की तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है । यह बैठक अब आगामी 4 अक्टूबर के बजाय आगामी 5 अक्टूबर को ब्लाक सभागार में प्रमुख प्रीती भण्डारी की अध्यक्षता में पूर्वाह्न् 11 बजे से आयोजित की जायेगी ।
खण्ड विकास अधिकारी ने सभी सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ,प्रधानगणो ,क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों तथा तहसील और जिला स्तरीय अधिकारियों से उक्त बैठक में प्रतिभाग करने का आहवान किया है ।